Shinzo Abe Death हाईटेक हथियार से की गई जापान के पूर्व पीएम की हत्या, सेंसर भी नही पकड़ सके
पान से पूर्व पीएम शिंजो आबे के मौत की खबर के बाद सारा विश्व शोक मना रहा है. बता दें जापान के नारा शहर में एक सभा को संबोधित करने के दौरान हमलावर ने शिंजो आबे को गोली मार दी थी

Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की एक जनसभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई पूरे जापान समेत अन्य मित्र देशों में लेकर गम का माहौल छाया हुआ है, जापान से पूर्व पीएम शिंजो आबे के मौत की खबर के बाद सारा विश्व शोक मना रहा है. बता दें जापान के नारा शहर में एक सभा को संबोधित करने के दौरान हमलावर ने शिंजो आबे को गोली मार दी थी ।
कई घंटे की गई बचाने की कोशिश । जनसभा में जब शिंजो आबे को गोली मारी गई तब उसके कई घंटो तक शिंजो का इलाज चला, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके. बताया जा रहा है की गोली लगने के बाद शिंजो को हार्ट अटैक आया और उनके अंदरूनी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था ।
Cpr देकर की गई बचाने की कोशिश । मौके पर ही शिंजो को CPR देकर लोगो ने उनकी जान बचाने की भरपूर कोशिश की थी इसी दौरान शिंजो आबे को हेलीकॉप्टर से अस्पताल भी पहुंचाया गया. वहीं शिंजो आबे की मौत से पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया।
हाईटेक हथियार से हत्या । शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या की तैयारी काफी समय पहले से की जा रही थी ऐसा प्रतीत होता है , आबे की हत्या में में प्रयोग की गई शॉट गन कोई आम गन जैसी नही थी बल्कि उसमे इस्तेमाल की गई तकनीकी दुनियभर के तमाम देशों के लिए घातक साबित हो सकती है , हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि आबे की हत्या के लिए 3डी प्रिंटेड कैमरा के रूप में गन बनाई गई थी ,जिसे सुरक्षाकर्मी भी समझ nhi पाए।
पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर कर दी श्रद्धांजलि । जापान के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के निधन के बाद भारत में आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, भारतीय पीएम ने कहा की देश ने एक अच्छा शुभचिंतक और मैने एक दोस्त खोया है ।
शिंजो आबे जी के निधन से जापान और विश्व ने एक महान विजनरी व्यक्तित्व को खो दिया है। मैंने भी अपना एक बहुत करीबी दोस्त खोया है।
अपने दोस्त शिंजो आबे जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि… https://t.co/s3nNy1Jim3— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022