उत्तरप्रदेशकानपुरदेशप्राइम एजुकेशनप्राइम ट्रेंडिंगराजनीती
कुशवाहा महासभा ने समाज का नाम रोशन करने वाली बिटिया को चेक दे किया सम्मानित
पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पाने वाली समाज की बेटी किरण कुशवाहा के घर जाकर उसकी आगे की पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपए का सहयोग करने के साथ ही पंचशील कुशवाहा संदेश स्मारिका प्रतीक चिन्ह देकर बिटिया को सम्मानित किया गया

कानपुर। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा (ABKM) की कानपुर इकाई से अध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा द्वारा हाईस्कूल परीक्षा में 2022 के सत्र में पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पाने वाली समाज की बेटी किरण कुशवाहा के घर जाकर उसकी आगे की पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपए का सहयोग करने के साथ ही पंचशील कुशवाहा संदेश स्मारिका प्रतीक चिन्ह देकर बिटिया को सम्मानित किया गया , उसकी हौसला आफजाई की गई ।
पूरे प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में द्वितीय स्थान लॉ बेटी ने पूरे प्रदेश समेत अपने समाज का नाम भी रोशन किया है, बिटिया के पिता ई रिक्शा चलाकर घर का गुजारा करते है,बेटी आईएएस अफसर बनना चाहती है। इस मौके पर कुशवाहा समाज के हित सम्मान के लिए लड़ने वाले अधिवक्ता, देवेंद्र सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, छोटू कुशवाहा एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।